ऊर्जा सचिव को मिली जान से मारने की धमकी, 3 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Life Threat To IAS Officer In Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के ऊर्जा और आवास की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को उनके कार्यालय में ही जान से मारने की धमकी दी गई है। देहरादून एसएसपी को दी गई जानकारी के अनुसार बॉबी पवार नाम के युवक अपने दो साथियों के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित कार्यालय में पहुंचा और आईएएस अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी।

दी गई जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय में बॉबी पवार और उसके दो साथियों ने सचिन मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय में स्थित कार्यालय में पहुंचकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान उन्होंने इस मीनाक्षी सुंदरम के साथ गाली गलौज शुरू की और जान से मारने की धमकी दी। कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और ऊपर निजी सचिव अनूप डंगवाल के द्वारा आरोपियों को रोकने की कोशिश किए जाने के बाद उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।

3 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

तीनों आरोपियों के खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में दुर्व्यवहार, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 221 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

आपको बता दें कि ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला ऊर्जा विभाग के टेंडर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आरोपी बॉबी पवार ऊर्जा विभाग के एक टेंडर को अपने किसी जानकार के नाम पर देना चाहता था, जिसके लिए उसने ऊर्जा सचिव पर दबाव बनाया। ऊर्जा सचिव के द्वारा इनकार किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

ये भी पढ़े:  Leopard Attack In Sri Nagar : श्रीनगर में गुलदार ने 3 वर्षीय बच्चे को बनाया अपना निवाला, वन विभाग हुआ अलर्ट, 2 पिंजरे और 4 ट्रैप कैमरे लगाने की कही बात
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.