Light Shutdown In Dehradun : शुरू होने जा रहा बिजली शट्डाउन, 10 मई तक कई इलाकों में बाधित होगी पेयजल और विद्युत सेवाएं

बढ़ती (Light Shutdown In Dehradun) गर्मी के चलते अब लोगों को लाइट भी सताने जा रही है बढ़ते तापमान के बीच यूपीसीएल बिजली कटौती शुरू करने जा रही है। देहरादून में निरंजनपुर क्षेत्र के बड़े इलाकों में 11 दिन तक हजारों उपभोक्ताओं को बिजली के साथ ही पानी की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है।

20 बड़ी कॉलोनियों में शुरू होगा शटडाउन | Light Shutdown In Dehradun

यूपीसीएल के द्वारा 10 में तक कई इलाकों के करीब 20 बड़ी कॉलोनी के लिए शटडाउन घोषित किया गया है जिसमें निरंजनपुर बिजली घर से जुड़े कल 11 वीडियो में ब्राह्मणवाला, इंजीनियर एनक्लेव, माजरा, गांधी ग्राम, सब्जी मंडी, आराधना गार्डन, औद्योगिक और टेलीफोन एक्सचेंज की कॉलोनी उमंग विहार, पीसीएल कॉलोनी, इंद्रलोक कॉलोनी, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, पटेल नगर औद्योगिक क्षेत्र, सब्जी मंडी, जीएमएस रोड, ब्राह्मणवाला, माजरा, निरंजनपुर, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास क्षेत्र में फीडर पर मरम्मत कार्य किए जाने की चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शटडाउन किया जाएगा। Light Shutdown In Dehradun

यूपीसीएल के द्वारा शटडाउन सोमवार से यानी 29 अप्रैल से शुरू किया जाएगा जो की 10 में तक जारी रहेगा जिससे इलाके में बिजली सप्लाई पर रांची किया पूरी तरह से रोक लगा सकती है बिजली बाधित रहने का असर पेयजल आपूर्ति पर भी देखा जाएगा स्थानीय जनपति निधिया के अनुसार पेयजल सप्लाई के लिए ट्यूब बैलों को बिना बाधा के निरंतर पिछले सप्लाई मिलना आवश्यक है इसमें रुकावट आए तो ओवरहेड टैंक पूरे भर नहीं जाएंगे और पेयजल सप्लाई पर असर पड़ सकता है खासकर जो इलाके सीधी ट्यूबवेल की सप्लाई पर निर्भर रहते हैं, वहां पर पेयजल सप्लाई प्रभावित हो सकती है। Light Shutdown In Dehradun

ये भी पढ़े:  बदलते मौसम ने बढ़ाई सर्दी, बर्फबारी से माइनस में पहुंचा तापमान, 3 दिन बाद मौसम बदलेगा मिजाज़

29 अप्रैल से नथुवावाला, गूलर घाटी, मियां वाला में भी बिजली और पेयजल की समस्या सामने आ सकती है तो वहीं विद्युत वितरण खंड बालावाला ,नया वाला के 11 कवि नथुववाला वाला क्षेत्र में गूलर घाटी रोड, दो नाली, सुभाष चंद्र बोस अकैडमी, भर्तु चौक क्षेत्र में सोमवार से 1 में तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिसकी जानकारी देते हुए एसडीओ राजपाल सिंह ने बताया कि शटडाउन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है इस दौरान फीडर में मरम्मत संबंधी काम किए जाएंगे। Light Shutdown In Dehradun

यह भी पढ़े |

UPCL: सरकारी विभाग को 20 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम, 139 करोड़ रुपए का देना होगा भुगतान

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.