Lok Sabha Nomination: बीजेपी के तर्ज पर निकल पड़ी है कांग्रेस, 2 सीट के युवा प्रत्याशियों ने चौंकाया

उत्तराखंड की दो लोकसभा (Lok Sabha Nomination) सीट पर कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी उतारकर सभी को हैरान कर दिया। लंबे समय के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह इंदौर सीट पर युवाओं को प्रतिनिधि बनाकर सभी को हैरानी में डाल दिया।

आपको बता दें कि नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार सीट पर कांग्रेस में जिन दो युवा नेताओं पर भरोसा किया है, वे पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं। हाई कमान के द्वारा लिए गए इस निर्णय से वरिष्ठ नेता मान रहे हैं कि कांग्रेस भी अब भाजपा की तरह चौंकाने वाले निर्णय ले सकती है। भाजपा ने 45 वर्षीय खटीमा विधायक को तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जगह 2021 में राज्य का 11वां मुख्यमंत्री बनाया था। Lok Sabha Nomination

पुष्कर सिंह धामी हैं उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री (Lok Sabha Nomination)

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री बनने से भाजपा के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक हैरान हो गया था। यही नहीं विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट से हारने के बाद उन्हें चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा गया जहां धामी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया था। इसी तर्ज पर अब कांग्रेस भी हरिद्वार संसदीय सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत और नैनीताल- उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर प्रकाश जोशी को टिकट देकर सबको चौंका दिया है। Lok Sabha Nomination

सूत्रों की माने तो पार्टी नेतृत्व हल्द्वानी से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए सुमित्रा देश खटीमा विधायक भवन कापड़ी अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी समेत कई युवा नेताओं को कई अहम जिम्मेदारी देकर पार्टी को मजबूत करने की तरफ एक बड़ा कदम उठा सकती है।

ये भी पढ़े:  9454417618 पर ले परिजनों की जानकारी, झांसी के डीएम ने जारी किया नंबर, अग्निकांड में गई 10 नवजात बच्चों की जान

युवा कापड़ी बनाए गए थे उपनेता, प्रतिपक्ष कांग्रेस की युवा ब्रिगेड की बात करें तो खटीमा विधानसभा सीट पर भुवन कापड़ी ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकस्त देकर सबको चौंका दिया था। पार्टी ने भी युवा नेता कापड़ी को रिटर्न गिफ्ट बतौर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष का पद देकर इस पद के कई दावेदारों पर उन्हें तरजीह दी थी। हालांकि कापड़ी ने विधायक निर्वाचित होने से पहले दून में उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के खुले चुनाव में शानदार जीत हासिल कर अपने सुनहरे सियासी भविष्य की आहट दे दी थी। Lok Sabha Nomination

यह भी पढ़ें

होली पर गोपीनाथ मंदिर में देशी– विदेशी पर्यटकों की भीड़, सीएम धामी ने भी खूब मनाई होली

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.