Uttarakhand Holi Update: होली पर गोपीनाथ मंदिर में देशी– विदेशी पर्यटकों की भीड़, सीएम धामी ने भी खूब मनाई होली

उत्तराखंड में रंगों का त्योहार (Uttarakhand Holi Update) होली बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कल यमुनोत्री धाम से लगे हनुमान जी डोडीताल गुलाबी कांढा ट्रैक पर निषणी गांव में स्थानीय ग्रामीणों के साथ देशी के साथ साथ विदेशी पर्यटकों ने भी खूब होली खेली और लोकप्रिय तांदी नृत्य भी किया

आपको बता दें स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि पर्यटकों ने क्षेत्र के आराध्य सोमेश्वर महाराज की धुन में लोकप्रिय तांदी नृत्य भी किया। इसी के साथ गोपीनाथ मंदिर में भी भाव होली खेली गई। सभी लोगों ने एक दूसरे पर अबीर– गुलाल लगाया और गीतों पर झूम-झूम कर नाचे। बच्चे–बड़े सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी। होली के उत्सव में बच्चे, युवा, महिला और बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों ने त्योहार धूमधाम से मनाया।

सीएम आवास पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा मनाई गई धूमधाम से होली (Uttarakhand Holi Update)

होली के उत्सव पर जगह-जगह सामूहिक होली कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। रुड़की क्षेत्र के मेहर धाम में होली का बड़ा आयोजन किया गया। यहां कोलकाता, मुंबई, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में पहुंचे लोगों ने बाबा मेहर की स्मृति में कार्यक्रम किया। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, भुवन चंद्र खंडूरी और कांग्रेस नेता हरीश रावत के साथ होली का त्योहार मनाया। इनके साथ होली मिलन कार्यक्रम में और भी राजनेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने ढोल दमाऊ और ढफली बजाते हुए सभी के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने होली के समारोह पर संबोधित करते हुए कहा “मैं कामना करता हूं कि इस होलिका दहन पर अहंकार, नकारात्मकता और ईर्ष्या का दहन कर सकारात्मक जीवन की नई शुरुआत हो।” Uttarakhand Holi Update

यह भी पढ़ें

आज होंगे 3 प्रत्याशियों के नामांकन, बीजेपी के वरिष्ट नेता समेत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

Leave a Comment