मदरसों में राम, औरंजेब का चैप्टर क्लोज, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने लिया फैसला | Lord Ram In Madrasa Education System

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड (Lord Ram In Madrasa Education System) के अंतर्गत संचालित मदरसों में अब भगवान श्री राम की कहानी भी पड़ी पढ़ाई जाएगी। वह बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मार्च में शुरू होने वाले सत्र में नए पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा।

औरंगजेब का पाठ होगा बंद | Lord Ram In Madrasa Education System

मदरसों में औरंगजेब के पाठ को लेकर शादाब शम्स ने कहा कि आधुनिक मदरसों में औरंगजेब के बारे में पढ़ाया नहीं जाएगा औरंगजेब की जगह आप भगवान श्री राम और नबी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। शादाब शम्स ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि हमारे डीएनए भगवान राम से मिलते हैं। उन्होंने खुलकर कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं। Lord Ram In Madrasa Education System

भगवान श्री राम के बारे में बताते हुए शादाब शम्स में कहा कि श्री राम एक ऐसा किरदार है जिसे लोग फॉलो करते हैं कोई भी पिता श्री राम जैसा औलाद चाहेगा जो अपने मां बाप के लिए राज पाठ छोड़ दे। साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्मण जैसा भाई कौन नहीं जाएगा ऐसा भाई जो कहे कि मेरे भाई सब कुछ छोड़ कर जा रहे हैं तो मैं भी सब कुछ तय दूंगा। Lord Ram In Madrasa Education System आगे शादाब शम्स ने कहा कि औरंगजेब जैसा भाई किसको चाहिए, जो गर्दन काट दे। जो राज पाठ के लिए अपने पिता को सलाहों के पीछे डाल दे। हम औरंगजेब नहीं, बच्चों को श्री राम पढ़ाएंगे। हम अपने नबियों को मोहम्मद साहब को पढ़ाएंगे।

यह भी पढ़े |

75वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ने फहराया झंडा, विकसित भारत और भारत लोकतंत्र की मातृका विषय पर बनाया गया गणतंत्र दिवस | President Draupadi Murmu Host Flag On Republic Day

Leave a Comment