21 फरवरी (LT Teachers Transfer) देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मंजूरी लगी है। जिनमें से एक एलटी शिक्षको के तबादले को लेकर है। अब प्रदेश के एलटी संवर्ग के शिक्षको के अंतरमंडलीय तबादले हो सकेंगे। अब एलटी शिक्षक पूरे सेवाकाल में शिक्षक एक बार दूसरे मंडल में तबादले का सकेंगे।
उत्तराखंड में 12 हजार से ज्यादा एलटी संवर्ग के शिक्षक हैं। इनमें से कोई शिक्षक गढ़वाल मंडल के मूल निवास होने के बाद कुमाऊं मंडल में तैनात हैं इसी तरह कुमाऊँ मंडल के शिक्षक गढ़वाल मंडल में कार्यरत हैं। पूर्व में सहायक अध्यापक आईटी का मंडल कैडर होने की वजह से शिक्षकों को एक से दूसरे मंडल में तबादले नहीं मिलते थे, लेकिन अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा।
कार्यकाल में 1 बार पा सकेंगे तबादले | LT Teachers Transfer
कैबिनेट से मिली मंजूर के बाद नियमावली में शिक्षकों को उनके पूरे कार्यकाल में एक बार एक से ज्यादा मंडल में तबादले का संशोधन किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश फैमिली ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों की बड़ी मांग पूरी की जा रही है, उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्दी उनकी दूसरी मांगों को भी पूरा करेगी। LT Teachers Transfer
यह भी पढ़े |
रामनगर में पकड़ा गया आदमखोर बाघ, 3 महिलाओं को बन चुका है निवाला, ग्रामीणों को मिली राहत |