Masked Aadhaaar Card: OYO होटल बुकिंग के दौरान आधार कार्ड देने से बचें, जानिए क्या है Masked Aadhaar Card और इसके फायदे……

आजकल पर्यटकों और लोगों द्वारा OYO होटल का काफी (Masked Aadhaaar Card) इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके चलते कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के भी किस्से सामने आते हैं। होटल बुकिंग के दौरान ओरिजिनल आधार कार्ड को जमा कराने से कई समस्याएं सामने आ रहे हैं। जानिए इसका हल…..

ओरिजिनल आधार देने की ना करें गलती (Masked Aadhaaar Card)

आपको बता दे जब कभी भी OYO होटल या किसी भी अन्य होटल में रुकने के लिए बुकिंग कराई जाती है तो आपसे आपका आधार कार्ड मांगा जाता है। कई बार बुकिंग के दौरान और कभी चेक आउट के समय आधार कार्ड इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में देखा गया है कि ज्यादातर लोग आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी होटल स्टाफ को ट्रांसफर कर देते हैं, जिससे उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि वह आधार कार्ड के जरिए अपना पर्सनल डाटा भी किसी को दे रहे हैं।


आजकल देखा गया है कि आधार कार्ड के जरिए लोग आपका पर्सनल डाटा चोरी कर सकते हैं, साथ ही इसमें आपके बैंक अकाउंट की सभी डिटेल्स भी शामिल होती हैं जिन पर कभी भी सेंध लग सकती है।

Masked Aadhaar Card का शुरू करें इस्तेमाल

इन सभी दिक्कतों से बचने के लिए आजकल Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल करना जरूरी है। किसी भी होटल में अपनी ओरिजिनल आधार कार्ड को देने की आदत में थोड़ा बदलाव लाने से आप बहुत सी समस्याओं से बच सकते हैं।
आपको बता दे कि कभी भी किसी होटल में आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड या फिर उसकी फोटो कॉपी नहीं देनी चाहिए, इसके स्थान पर हमेशा Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल करना चाहिए।

ये भी पढ़े:  Farmers Protest In Dehradun : देहरादून पहुंचा किसान आंदोलन, कही लगाया जाम तो कही की तालाबंदी |

क्या है Masked Aadhaar Card?

भारत के सभी देशवासियों के लिए आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है। जिसकी मदद से कई तरह की वेरिफिकेशन की जाती हैं। इसमें आपकी सभी डिटेल्स होती हैं जिसका हमें बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि कोई भी फ्रॉड या स्कैम ना कर सके। ऐसे में एक Masked Aadhaar Card हमारे आधार कार्ड की सभी जानकारी को सुरक्षित रखता है। तो जानते हैं Masked Aadhaar Card किस तरह हमारे आधार की जानकारी को सुरक्षित रखता है।

Masked Aadhaar Card हमारे ओरिजिनल आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। आपकी जानकारी के लिए जब आप इसे क्रिएट करते हैं तो यह ओरिजिनल आधार कार्ड के शुरुआती 8 नंबरों को पूरी तरह से धुंधला कर देता है। जिससे आधार नंबर के बस आखरी के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं। इससे यह फायदा होता है कि आपका ओरिजिनल आधार कार्ड का नंबर हाइड हो जाता है और सभी जरूरी जानकारियाँ सेफ रहती है।

Masked Aadhaar Card को ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही किसी भी होटल में बुकिंग करते समय या चेक आउट करते समय वेरिफिकेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप इसका इस्तेमाल एयरपोर्ट पर भी कर सकते हैं।

कैसे करें Masked Aadhaar को डाउनलोड (Masked Aadhaaar Card)

  1.  Masked Aadhaar Card  के लिए सबसे पहले Uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
  2. अब आपको वेबसाइट पर ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको आधार नंबर भर कर कैप्चा को फिल करना होगा। अब आपके नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा।
  4. OTP फिल करके आपको वेरिफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करना होगा।
  5. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर क्लिक कर दें। 
  6. अब आपको एक चेकबॉक्स मिलेगा, इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप Masked Aadhaar Card चाहते हैं? इस पर क्लिक कर दें। 
  7. अब आपका Masked Aadhaar Card डाउनलोड हो जाएगा। 
ये भी पढ़े:  Constitution Murder Day : 25 जून को हर साल मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस, जाने सरकार ने क्यूं लिया यह फैसला

यह भी पढ़ें

केदारनाथ सीट के लिए भाजपा सरकार पूरी तैयारी में, 5 मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी……

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.