रुड़की में कूड़े के ढेर में लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू…

Massive Fire in Garbage Pile in Roorkee: रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर इलाके में कूड़े के बड़े ढेर में अचानक आज सुबह करीब 4 बजे  भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसमान तक उठती दिखाई दीं, जिससे आसपास के लोगों में अफरा–तफरी मच गई।

कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग

आपको बता दें, आग इतनी भीषण थी कि पास में मौजूद होटल के कर्मचारी और वहां ठहरे हुए पर्यटक घबराकर बाहर निकल आए। वहीं, पास के घरों में रहने वाले लोग भी बाहर आ गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।  इसके अलावा कूड़े के ढेर की कुछ दूरी पर कुछ लोग झोपड़ियों में रह रहे थे।

आग की गर्मी और लपटें देखकर उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से लोगों को आग का पता चला और लोग जाग गए और अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होती चली गईं।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग

स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही रुड़की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटा कड़ी मशक्कत की और आग पर काबू पा लिया।

गंभीर हादसे से बाल-बाल बचा इलाका

गनीमत रही कि आग आसपास के मकानों और झुग्गियों तक नहीं पहुंची, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के अनुसार, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि कूड़े में किसी ज्वलनशील वस्तु या खुले में फेंके गए जलते कचरे की वजह से यह आग लगी होगी।

ये भी पढ़े:  अगर आप भी New Year मनाने Nainital जाने का प्लान बना रहे हो, तो यह खबर आप के लिए है ज़रूरी |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.