उत्तराखंड (Medical Malfunction In Almora) के अल्मोड़ा जिले के अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान महिला की गलत नस काट दी। जिससे महिला की हालत खराब हो गई, आनन फानन में महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान मुन्नी देवी पत्नी दीपक कुमार के रूप में की गई है आपको बता दें कि 10 अप्रैल को मुन्नी देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था ऑपरेशन होने के बाद महिला को आईसीयू में भेजा गया ऑपरेशन होने के 3 दिन बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन घर जाकर अचानक महिला की तबीयत खराब हो गई।
गलत नस कटने से हुई मौत | Medical Malfunction In Almora
महिला की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया एक दिन आईसीयू में भर्ती होने के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया । महिला के पति दीपक अपनी पत्नी को लेकर इलाज के लिए बरेली के लिए निकले जहां जांच में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान महिला की गलत नस काटने की जानकारी दी। Medical Malfunction In Almora
मामले की जारी जांच | Medical Malfunction In Almora
बरेली में मुन्नी देवी का दोबारा से ऑपरेशन किया गया I 25 अप्रैल को इलाज के दौरान मुन्नी देवी ने दम तोड़ दिया महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया मृतक महिला के पति ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है तो वही मामले को लेकर अल्मोड़ा के सीएमओ डॉक्टर एच सी पंत ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे इसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि मामले के कार्यवाही के लिए कमेटी गठित की गई है, लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। Medical Malfunction In Almora