Medical Store To Open In Railway Stations: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब यात्रियों को सफर के दौरान बीमार पड़ने पर प्लेटफॉर्म पर ही जरूरी जीवनरक्षक दवाएं मिल सकेंगी।
मेडिकल आउटलेट्स को दी मंजूरी
आपको बतादें, रेलवे ने मुरादाबाद मंडल के 4 प्रमुख स्टेशनों के मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार और देहरादून पर मेडिकल आउटलेट्स खोलने की मंजूरी दे दी है।
रेलवे के अनुसार, यात्रियों को डॉक्टर के पर्चे के अनुसार जरूरी दवाएं स्टेशन पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। गंभीर स्थिति में कंट्रोल रूम से डॉक्टर को स्टेशन पर बुलाने की सुविधा भी जारी रहेगी। रेलवे प्रशासन ने मेडिकल शॉप्स के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी महीने निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।
मेडिकल शॉप्स खुलने से मिलेगी राहत
आपको बता दें, मुरादाबाद स्टेशन से रोजाना करीब 160 ट्रेनें गुजरती हैं और लगभग 30,000 यात्री चढ़ते-उतरते हैं। कई बार सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने पर यात्रियों को मजबूरी में बीच रास्ते उतरना पड़ता है। अब मेडिकल शॉप्स खुलने से ऐसी परेशानियों में राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह पहल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है।

