Medical Update In Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में साधुओं के साथ ही आम जनता भी स्नान करने के लिए पहुंच रही है। मां गंगा में स्नान करने के बाद लोग बीमार भी हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक महाकुंभ में स्नान करने के बाद तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3000 से ज्यादा लोग बीमार बताई जा रहे हैं।
अब तक 3 हजार लोग हुए बीमार
प्रयागराज के केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कौशिक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को ओपीडी में 3000 से ज्यादा मरीज आए हैं। मरीजों में ज्यादातर ठंड, निमोनिया, हृदय से संबंधित समस्याओं और सांस की तकलीफ पाई गई है।
आपको बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान करने के बाद ठंड और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एनसीपी सपा नेता महेश कोठी भी शामिल है। प्रशासन के द्वारा भक्तों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना को लेकर भी अपील की जा रही है।