MLA Shaila Rani Health Update : बीते 2 दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रही MLA शैला रानी रावत, विशेषज्ञ बनाए हुए नजर

उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही (MLA Shaila Rani Health Update) शैला रानी की हालत एक बार फिर गंभीर है। उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में किया जा रहा है। आपको बता दें कि विधायक शैला रानी की हालत इतनी गंभीर है कि उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है।

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक शैला रानी लंबे समय से बीमार चल रही है। उनको बीते 8 सालों से कैंसर है। इसके साथ ही प्रचार प्रसार के दौरान सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीड की हड्डी में फैक्चर भी है, इसके साथ ही उन्हे किडनी से संबंधित बीमारी भी है। जिसके चलते उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है। MLA Shaila Rani Health Update

बीते 2 दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रही MLA शैला रानी रावत | MLA Shaila Rani Health Update

बीते रविवार यानी 7 जुलाई से विधायक शैला रानी मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार की स्थिति में उन्हें हायर सेंटर एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी है, लेकिन उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। साल 2017 में हुए विस चुनाव प्रचार–प्रसार के दौरान विधायक शैला रानी रावत गिर गई थी। जिससे उन्हें आंतरिक चोटें आई थी, चोट के मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर हो गया था। आपको बता दें कि कैंसर का 3 साल इलाज चलने के बाद वह स्वस्थ होकर अपने घर लौट आई थी और राजनीति में फिर से सक्रिय हो गई थी।

विशेषज्ञ बनाए हुए नजर | MLA Shaila Rani Health Update

कुछ महीने पहले ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ कि सीढ़ियों से गिरने पर उनकी रीड की हड्डी में फैक्चर आ गया। परिजनों के द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, लेकिन वह सर्जरी सफल नहीं हो पाई, अब वह वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रही है। विधायक शैला रानी के पीए पीएस स रावत के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार रीड की हड्डी में चोट लगने से वह उभर नहीं पा रहे हैं।

ये भी पढ़े:  PCS Officers Transfer In Uttarakhand : सोनिका के स्थान पर सविन बंसल बने देहरादून के डीएम, प्रशासनिक स्तर पर हुए तबादले, 32 अधिकारी हुए इधर से उधर

डॉक्टर के द्वारा किए गए भरपूर प्रयास के बाद भी शरीर साथ नहीं दे रहा है। अस्पताल प्रबंधन के साथ ही विशेषज्ञों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। आपको बता दे की देहरादून के मैक्स अस्पताल से पहले विधायक शैला रानी का इलाज दिल्ली के वेदांता अस्पताल में किया जा रहा था। इसके कुछ समय बाद शैला रानी को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएम धामी समेत कई नेताओं ने जाना हाल | MLA Shaila Rani Health Update

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर विधायक शैला रानी का हाल-चाल जाना था और शीघ्र ही उनके स्वस्थ्य लाभ की कामना की थी। इससे पहले उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी शैला रानी रावत का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी मैक्स अस्पताल में शैला रानी का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से शैला रानी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। MLA Shaila Rani Health Update

यह भी पढ़ें |

मां को अब प्रार्थनाओं की भी जरूरत , बेटी ऐश्वर्या रावत ने की देवतुल्य जनता से भावुक अपील, विधायक शैला रानी की हालत गंभीर

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.