Dehradun Police : पुलिस मॉक ड्रिल ने जनता के उड़ाए होश, डीएम से लगाई गुहार | Mok Drill By Dehradun Police

उत्तराखंड (Dehradun Police) की राजधानी देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में पुलिस के द्वारा की जा रही मॉक ड्रिल के कारण लोगों की आंखों में अचानक जलन होने लगी। धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने पर लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जिसकी शिकायत लेकर लोग डीएम के पास पहुंचे तो डीएम के द्वारा तुरंत जांच के आदेश दिए गए।

रेस कोर्स में परेड के दौरान पुलिस लाइन के द्वारा बलवा मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के द्वारा आसूं गैस के गोले छोड़े गए थे। जनपद के सभी थानों, कार्यालय, पुलिस लाइन, ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया था। Dehradun Police

कई विभाग ने मिलकर किया अभ्यास | Dehradun Police

देहरादून पुलिस के द्वारा की गई मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, घुड़सवार पुलिस, अश्रु गैस टीम, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी ने मिलकर अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान पुलिस के द्वारा प्रदर्शन कार्यों के द्वारा पुलिस लाइन को घेर जाने पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर पुलिस लाइन देहरादून में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून पुलिस की तैयारी का जायजा लिया। आपको बता दें कि मॉक ड्रिल के अभ्यास में एक्सपायर अशोक गैस का इस्तेमाल किया गया था। Dehradun Police

यह भी पढ़े |

वसंत पंचमी के मौके पर तय हुई तारीक, 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धामी के कपाट |