More than 2700 patients reach Doon Hospital in 1 Day: उत्तराखंड में मानसून बदलने पर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या 2700 के पास पहुंच चुकी है। डॉक्टर के कक्षा के बाहर मरीजों की लंबी कतारे दोपहर बाद भी देखने को मिली।
दवा काउंटर पर भी भीड़ के कारण लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, तो वही पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग में भी मरीज की भारी भीड़ देखने को मिली। आपको बता दें की दून अस्पताल न केवल देहरादून के मरीज बल्कि पहाड़ी जिलों के मरीजों के लिए भी उपचार का मुख्य केंद्र है यही नहीं उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी बड़ी मात्रा में मरीज यहां इलाज करने के लिए पहुंचते हैं।
15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी पर ओपीडी आधे दिन चली थी जिसके कारण मरीज दवाई नहीं ले पाए थे। तीन दिन की छुट्टी और बारिश कम होने के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। सोमवार को ओपीडी खुलते ही पहले दिन मरीजों की संख्या 2700 के पार पहुंच गई। मौसम बदलने से वायरल बुखार, खांसी, जुकाम और मौसम में बीमारियों के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

