Nainital HC Put Stay On Panchayat Election: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नैनीताल हाई कोर्ट ने धामी सरकार को बड़ा झटका देते हुए उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद धामी सरकार को बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक की वजह रिजर्वेशन स्थिति साफ नहीं होना बताया है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 21 जून 2025 को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी, जिसके बाद आचार संहिता लागू की गई थी लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना था। जिसमें पहले चरण 10 जुलाई को होना था, जबकि दूसरा चरण 15 जुलाई को हो जाना था तो वही 19 जुलाई को मत करना के नतीजे आने थे। लेकिन रिजर्वेशन पर से साफ नहीं होने के कारण नैनीताल हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है।

