हल्द्वानी के बाद अब नैनीताल (Nainital Intersections Enlargement Process) में सड़के चौड़ी करने की कवायत शुरू हो गई है। शहर को जाम मुक्त करने के लिए यहां भी सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाकर रोड चौड़ी की जाएगी। चौराहों को चौड़ा करने पर खास फोकस भी किया जाएगा।
जिला प्रशासन तहसील हाल साथ चौराहा को चौड़ा करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए बुधवार को प्राधिकरण और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्यों का जायज कर लिया। नैनीताल में पर्यटक वाहनों का लगातार दबाव बढ़ने के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके निस्तारण के लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य चौराहों को चौड़ा करने की योजना तैयार की गई है।
नैनीताल में सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग की ओर से बनाए गए 5. 49 करोड़ के प्रोजेक्ट को शासन की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। बुधवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ईओ राहुल आनंद, लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना समेत कई अधिकारियों ने सभी चौराहों का निरीक्षण किया। विभाग की ओर से चौराहों के चौड़ीकरण के काम के लिए मार्च तक का समय दिया गया है।
अतिक्रमण करने वालों को भेज आजाएगा नोटिस | Nainital Intersections Enlargement Process
चौराहे के निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि चौराहों के साथ ही सड़कों के दोनों ओर ज्यादातर दुकानदारों ने बाहर तक अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि लोनिवि को मालरोड समेत अन्य कई क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस जारी करने के बाद अतिक्रमण ध्वस्त पर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।
इन चौराहों का होगा चौड़ीकरण | Nainital Intersections Enlargement Process
तल्लीताल डांठ, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, एसबीआई मल्लीताल, मस्जिद तिराहा, चीना बाबा चौराहा, मनु महारानी और फांसी गधेरा चौराहों को चौड़ा किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर लोनिवि ने इन सभी चौराहों का सर्वे भी कर लिया है।
यह भी पढ़े |
उत्तराखंड शासन में हुई बड़ी फेर बदल, 5 आईएएस अफसरों समेत 6 अफसरों के हुए तबादले