Nainital Output In Charge Suspend: उत्तराखंड के नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां नैनीताल के एसएस पी प्रहलाद मीणा ने लापरवाही बरतने को लेकर थाने के चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के पुलिस कस्टडी से एक युवक के फरार होने पर एसएसपी मीना प्रह्लाद ने सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। आपको बता दें कि पुलिस कस्टडी से युवक के फरार होने की यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जहां मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ पुलिस चौकी में पुलिस कस्टडी से एक संदिग्ध फरार हो गया था। शख्स के फरार होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेमपाल को भारत-नेपाल सीमा से हल्द्वानी के एक व्यापारी के घर में चोरी के मामले में कार्यवाही के लिए हिरासत में लिया गया था। इस दौरान उसने पुलिस कर्मियों से शौचालय जाने के लिए कहकर मौका देखकर फरार हो गया। जैसे ही मामले की जानकारी एसएसपी मीना प्रहलाद को हुई उन्होंने लापरवाही बरतने पर आरटीओ चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह समेत सुमित कुमार और मनीष उप्रेती को तुरंत सस्पेंड कर दिया।

