पर्यटन मंत्रालय (National Best Tourism Village Competition 2024) की तरफ से श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में ग्रामीण होमस्टे की श्रेणी को भी शामिल किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस बार श्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे को भी पुरस्कार दिया जाएगा। पर्यटन गांव और होमस्टे के लिए 31 जनवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई है।
राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीते वर्षों से केंद्र सरकार में राष्ट्र स्तर पर श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता शुरू की थी, जिसमें पिथौरागढ़ जिले के सरमोली गांव को 2023 के श्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार दिया गया था। साल 2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का आरंभ हो गया है।
14 श्रेणियां में होगा होमस्टे प्रतियोगिता | National Best Tourism Village Competition 2024
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ पर्यटन गांव को आठ श्रेणियां में बांटा गया है। इसमें हेरिटेज, एग्री टूरिज्म, क्राफ्ट, वाईब्रेंट विलेज, एडवेंचर, सामुदायिक आधारित पर्यटन, रिस्पांसिबल टूरिज्म, वेलनेस शामिल है। जबकि ग्रामीण होम से प्रतियोगिता के लिए 14 श्रेणियां बनाई गई है। जिसमें वाईब्रेंट विलेज, ग्रीन, समुदाय के माध्यम से संचालित होमस्टे, महिला नेतृत्व वाली इकाई, विरासत और संस्कृति पर आधारित होमस्टे, फार्म स्टे, कॉटेज, आयुर्वेदिक और कल्याण, वर्नाक्यूलर आर्किटेक्चर, क्लस्टर, जिम्मेदार आचरण, ट्री हाउस और विला शामिल है।
श्रेणियां के अंतर्गत करें नामांकन | National Best Tourism Village Competition 2024
पर्यटन मंत्री के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विरासत, कृषि पर्यटन, शिल्प, जिम्मेदार पर्यटन, जीवंत गांव, साहसिक पर्यटन, समुदाय–आधारित पर्यटन, कल्याण श्रेणी की थीम पर आधारित होमस्टे सर्वोत्तम पर्यटन गांव के तहत अपना नामांकन कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गांव और होमस्टे पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट www.rural.tourism.gov.in पर 31 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा रहे हैं। इसके अलावा प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए राज्य के नोडल अधिकारी और अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Bag Free Day साल में 10 दिन नहीं ले जाना होगा बस्ता, कराई जाएगी नई गतिविधियां |