National Games Inauguration Update: 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राज्य के लिए नई योजनाएं लेकर आएंगे।
28 जनवरी को पीएम पहुंचेंगे उत्तराखंड
आपको बता दे, उत्तराखंड राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके शुभारंभ के लिए 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित होंगे। राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी लगभग 4 से 5 घंटे तक देहरादून में रहेंगे इसके बाद लोहाघाट चंपावत में पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज और गोलापार हल्द्वानी नैनीताल में बनने वाले पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।
बड़े प्रोजेक्ट पर पीएम करेंगे समीक्षा
आपको बता दे, प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएंगे जिससे पहले वह उत्तराखंड में चल रहे प्रोजेक्ट जैसे: ऋषिकेश– करणप्रयाग रेल लाइन, केदारनाथ– बद्रीनाथ निर्माण कार्य और देहरादून– दिल्ली एक्सप्रेस वे और बहुत से कार्यों की अधिकारियों से मिलकर समीक्षा करेंगे। विशेष प्रमुख खेल सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अधूरे काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिसके दौरान 10 से 12 बैठकें भी हो चुकी है।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा, “पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के हाथों से खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास भी कराया जाए।”

