राष्ट्रीय खेलों से पहले सामने आई बड़ी चुनौती, बर्फ के बिना कैसे होगी स्कीइंग…

National Skiing Competition Postponed: उत्तराखंड में 29 जनवरी से शुरू होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता जो औली  में  होने वाली थी फिलहाल टाल दी गई है।

बर्फ की कमी के कारण स्थगन

फेडरेशन के महासचिव अजय भट्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता जो औली  में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाली थी, बर्फ की कमी के कारण फिलहाल टाल दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी खेलों का आयोजन करना मुश्किल है। औली में विंटर गेम्स के आयोजन में बर्फ की कमी एक प्रमुख चुनौती रही है। पिछले वर्षों में भी बर्फ की कमी के कारण राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद्द हो चुके हैं।

नई तिथि की घोषणा

आपको बता दें, औली में 29 जनवरी को होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता इस वर्ष भी बर्फ की कमी के कारण फिलहाल टाल दी गई है। इस निर्णय से स्कीइंग खिलाड़ियों में निराशा का माहौल है, क्योंकि उत्तराखंड की टीम का चयन पहले ही किया जा चुका था। उत्तराखंड के विंटर गेम्स फेडरेशन ने बताया अगर फरवरी में बर्फबारी होती है, तो प्रतियोगिता की नई तिथि की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़े:  Side Effects Of Eating Chicken Daily : क्यों रोज़ नहीं खाना चाहिए चिकन, जाने सेहत पर क्या होता है असर
Srishti
Srishti