उत्तराखंड (NCERT) शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा पहली और दूसरी के लिए जो नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया था, उसे नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग NCERT ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब इस वर्ष जुलाई से शुरू होने जा रहे नए पाठ्यक्रम में कक्षा एक और दो को नई पुस्तके पढ़ाई जाएगी।
इन पुस्तकों में हुआ बदलाव | NCERT Change Their Syllabus
राज्य में कक्षा 1 और 2 के बच्चे अब हिंदी पुस्तक रिमझिम की जगह सारंगी, अंग्रेजी की पुस्तक मैरीगोल्ड के स्थान पर मृदंग, गणित की किताब गणित का जादू की जगह आनंदमय गणित और मैथ मैजिक की जगह जायफुल मैथमेटिक्स से पढ़ाई करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पाठ्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य भर के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया गया है ताकि नए सत्र शुरू होने पर छात्रों को नहीं पुस्तकों की कमी ना हो साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य से प्राप्त पाठ्यचर्या का अध्ययन करने के बाद कक्षा एक और दो को पढ़ने के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। NCERT
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के निदेशक बंदना गब्र्याल के नेतृत्व में पाठ्यक्रम पर चर्चा के माध्यम से इन दोनों प्रारंभिक कक्षाओं के विषय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बदलाव कर और जरूरी अध्यायों को शामिल किया गया है। NCERT
यह भी पढ़े |
अब श्रीनगर में गुलदार का आतंक, घर के आंगन से बच्चे को उठाया, मौत | Leopard Attack In Srinagar