New Dengue Cases In Uttarakhand: राज्य में फिर एक बार डेंगू दस्तक दी है। देहरादून में सोमवार को डेंगू के छह नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2 मरीजों को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और 4 को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
डेंगू के छह नए मामले दर्ज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अप्रैल महीने में अब तक डेंगू के 29 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले रविवार, 21 अप्रैल को जब जांच की गई थी तब 6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इनमें एक मरीज देहरादून के पुराने डालनवाला क्षेत्र का निवासी है, जबकि अन्य मरीज दूसरे राज्यों से हैं।
रोकथाम के प्रयासों में जुटा स्वास्थ्य विभाग
आपको बता दें, फिलहाल 14 मरीजों का उपचार राज्य के अलग–अलग अस्पतालों में चल रहा है। लगातार बढ़ते डेंगू के मामले से स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए सतर्क है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

