New Head Coach India: भारतीय टीम को मिले नए हेड कोच, 27 जुलाई से टीम को करेंगे ज्वॉइन, जानें नए कोच का क्या है कहना

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, (New Head Coach India) रविंद्र जडेजा के साथ भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी रिटायर होने का ऐलान किया था। जिसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच की पोजीशन रिक्त पड़ी थी, जिस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा हेड कोच का ऐलान किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में चुने जाने की जानकारी दी गई है।

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के 25वे हेड कोच के रूप में चुने गए हैं I जुलाई के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी I आपको बता दें कि अभी जिंबॉब्वे दौरे के दौरान नेशनल क्रिकेट अकादमी एनसीए डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ अंतरिम हेड कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं।

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी | New Head Coach India

गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में चुने जाने की जानकारी जय शाह ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने लिखा “यह ऐलान करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि भारतीय टीम के अगले हेड कोच गौतम गंभीर होंगे। मॉडर्न क्रिकेट काफी तेजी से बदल रहा है और गौतम गंभीर ने सभी बदलाव काफी करीब से महसूस किए हैं।

उन्होंने हर एक जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया है। गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे। टीम के लिए गंभीर का विजन काफी महत्वपूर्ण है। उनका इस खेल में अनुभव उन्हें हेड कोच के पद के लिए आदर्श इंसान बनाता है। इस नए सफर में बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन देगी”। New Head Coach India

ये भी पढ़े:  KKR Wins IPL 2024 Trophy : KKR ने जीता IPL 2024 का खिताब, हैदराबाद को दी 8 विकेट की शर्मनाक हार

कौन कौन रह चुके टीम इंडिया के हेड कोच | New Head Coach India

No.NameTenureNationality
1Keki Tarapore1971India
2Hemu Adhikari1971-74India
3Gulabrai Ramchand1975India
4Datta Gaekwad1978India
5Salim Durrani1980-81India
6Ashok Mankad1982India
7PR Man Singh1983-87India
8Chandu Borde1988India
9Bishan Singh Bedi1990-91India
10Abbas Ali Baig1991-92India
11Ajit Wadekar1992-96India
12Sandeep Patil1996India
13Madan Lal1996-97India
14Anshuman Gaekwad1997-99India
15Kapil Dev1999-2000India
16John Wright2000-05New Zealand
17Greg Chappell2005-07Australia
18Ravi Shastri (Interim)2007India
19Lalchand Rajput2007-08India
20Gary Kirsten2008-11South Africa
21Duncan Fletcher2011-15Zimbabwe
(18)Ravi Shastri (team director)2014-16India
22Sanjay Bangar (Interim)2016India
23Anil Kumble2016-17India
(22)Sanjay Bangar (Interim)2017India
(18)Ravi Shastri2017-21India
24Rahul Dravid2021-2024India
25Gautam Gambhir2024-India

गौतम गंभीर ने हेड कोच बनाए जाने के बाद क्या कहा | New Head Coach India

भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। भारतीय टीम 1.4 अब भारतीय सपनों को अपने कंधों पर उठाती है और मैं उन्हें साकार करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा।” गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 तक रहेगा, इस दौरान आईसीसी के कई टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। New Head Coach India

ये भी पढ़े:  CPL IN Uttarakhand : साल 2019 के बाद CAU को मिले नए अध्यक्ष, IPL की तर्ज पर होंगे UPL, जल्द जारी होंगे कैलेंडर

सबसे पहले गौतम गंभीर के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चुनौती सामने रहेगी, इसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप जो की 2025 में ही आयोजित की जाएगी, उसमे टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी लगाई जा रही है। आपको बता दें कि हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे के दौरान ज्वाइन करेंगे। श्रीलंका दौरे में टीम 3 T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। New Head Coach India

यह भी पढ़े |

टी20 विश्व कप के लिए मिली धमकी, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सुरक्षा चिंताओं को किया खारिज

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.