New Year 2024 को लेकर तैयार शासन, यातायात को लेकर जारी किया रूट प्लान जारी, मसूरी जाने से फल जरूर पढ़े यह खबर | New year 2024 Route Plan

New Year 2024 (New year 2024 Route Plan) के चलते शासन के द्वारा मसूरी डायवर्जन और बाटाघाट चेकपोस्ट से मसूरी जाने के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने नए साल के लिए सुरक्षा व्यवस्थाएं भी कड़ी कर दी है। इस साल नए साल के जश्न पर पुलिस ड्रोन से निगरानी करेगी और साथ ही इस दौरान पुलिस शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करेगी।

जनता से यातायात व्यवस्था बनाने की अपील की | New year 2024 Route Plan

देहरादून पुलिस ने देहरादून की जनता और यहां आने वाले पर्यटकों से दून, मसूरी और ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की है। आपको बता दें कि मसूरी डायवर्शन और बाटाघाट चेकपोस्ट से मसूरी आने वाले सभी वाहनों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 12 बजे तक के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा।

यह रहेगा रूट प्लान | New year 2024 Route Plan

दिल्ली से रुड़की और सहारनपुर से आने वाले पर्यटकों को मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बायपास, सैंट ज्यूड चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी जाना होगा।
दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों को हरिद्वार, ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर 6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्शन और कुठालगेट से होते हुए मसूरी जाना होगा।

मसूरी से वापस आने का यह होगा रास्ता | New year 2024 Route Plan

पर्यटकों को मसूरी से आते समय कुठालगेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर साईं मंदिर, क्रशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बायपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 6, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर से होकर जाना होगा।

देहरादून से मसूरी जाने वाले रास्तों पर जोगीवाला, बंगाली कोठी, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, मसूरी डायवर्जन, शिमला बायपास, आशारोड़ी, कुठालगेट, बल्लूपुर चौक, साईं मंदिर पर पुलिस के बैरियर लगाए जाएंगे।

मसूरी से देहरादून के लिए यह रहेगा प्लान | New year 2024 Route Plan

  1. मसूरी से देहरादून जाने वालों को किंग्रेग से जेपी बैंड से बारलोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जाएगा।
  2. पिक्चर पैलेस की ओर से आने वाले सभी वाहनों को बड़ा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड पर भेजा जाएगा।
  3. लाल टिब्बा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को मालिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए वुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड की और जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड पर भेजा जाएगा
  4. धनोल्टी और बाटाघाट से आने वाले सभी वाहनों को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड पर भेजा जाएगा।

मसूरी में यह रहेगी पार्किंग की व्यवस्था | New year 2024 Route Plan

मसूरी आने वाले सभी पर्यटकों के लिए नगर पालिका पार्किंग, कंपनी गार्डन पार्किंग, एमडीडीए की लाइब्रेरी पार्किंग, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, साईलिस्टन पार्किंग पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लंढौर, टाउन हॉल पार्किंग नगर पालिका कुल्हाड़ी, किंग्रेग पार्किंग, मल्टीस्टोरी पार्किंग कैंपस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़े |

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या से कई शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू कीं

ये भी पढ़े:  UCC Bill Uttarakhand : क्या है यूसीसी विधेयक, आपके जीवन पर क्या होगा इसका प्रभाव, आइए जाने |
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.