केदारनाथ धाम में नहीं जा सकेंगे गैर हिंदू, नवनियुक्त विधायक ….

Non Hindu Entry Ban In Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम चार धाम यात्रा का महत्वपूर्ण धाम है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालू दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। केदारनाथ यात्रा धाम की नव नियुक्त विधायक आशा नौटियाल ने बड़ा फैसला लेते हुए गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

उनका कहना है कि केदारनाथ धाम यात्रा पड़ाव स्थलों में मिट और शराब बेचने की लगातार शिकायत आती रहती हैं जिसमें गैर हिंदू एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नव नियुक्त विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि उनका यह फैसला केदारनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखने के लिए जरूरी है जिसके लिए वह सरकार से अपना पक्ष रखेंगी।

केदारनाथ धाम में गैर हिंदू के प्रवेश पर रोक लगाते हुए उन्होंने बयान जारी किया कि केदारनाथ धाम हिंदुओं का धार्मिक स्थल है करोड़ों हिंदुओं की संख्या में धाम श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। करोड़ों हिंदुओं की आस्था से केदारनाथ धाम जुड़ा है देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। धमकी पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़े:  Pithoragarh Hilljatra 2024: पर्वतीय संस्कृति का जीवंत उत्सव
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.