One Causality In Forest Fire : जंगल की आग बनी जानलेवा, आग बुझाते समय गई 1 जान, 3 घायल, वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीण का फूटा गुस्सा

राज्य (One Causality In Forest Fire) के जंगलों में लगी आग जानलेवा बनती जा रही है हवालबाग ब्लॉक के स्यूनराकोट क्षेत्र में जंगल की आग बुझाने में लगे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है, जबकि तीन महिलाएं गंभीर घायल बताई जा रही है। घायलों का बेस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि मृतक और घायल नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड के हवालबाग ब्लॉक के स्यूनराकोट के जंगल में सुबह से ही आग लगी हुई थी जो की दोपहर करीब 2:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर के पास के जंगल में आग लग गई। इसके बाद के जंगल की ओर बढ़ने लगी। इस दौरान वहां पर मौजूद चार लिसा मजदूर आग बुझाने लगे।

जंगलों में लगी आग इतनी भयंकर थी कि सभी को अपनी चपेट में ले गए। आग बुझाने के समय एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है, की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं जिनके नाम शीला, पूजा और ज्ञान बताया जा रहा है, गंभीर रूप से घायल हुए। यह चारों नेपाली मजदूर है, जो की स्यूनराकोट के जंगल में लिसा निकालने का काम करते हैं। One Causality In Forest Fire

वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीण का फूटा गुस्सा | One Causality In Forest Fire

घटना पर स्थित पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी ने बताया कि एंबुलेंस सहित पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों की सहायता से जून से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें कि जंगल की आग गांव के पास पहुंच गई है, आग बुझाते समय या हादसा हुआ उप वन संरक्षक दीपक सिंह ने बताया की लिसा फैक्ट्री में आग लगने से यह घटना होने की बात सामने आ रही है मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है।

हादसे की सूचना दिए जाने पर भी आपातकालीन सेवा घटना स्थल पर समय पर नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि चार घंटे के बाद भी आपातकालीन सेवा घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी जिसको लेकर ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। जब सेवा नहीं पहुंची तो सारे लोग पिकअप गाड़ी से हेलो और मृतक को अस्पताल ले गए जिससे ग्रामीणों में खासा रोज उत्पन्न हो गया है, उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। One Causality In Forest Fire

यह भी पढ़े |

नही थम रही जंगल की आग की घटनाएं, 24 घंटे में सामने आई नई 8 घटनाएं, वन विभाग ने सेना के बाद मांगी एनडीआरएफ से मदद