ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत, नकली दवा बेचने वालों पर गिरेगी गाज़…

Operation Clean Started in Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार अब नकली और घटिया दवाएं बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है। सरकार  द्वारा आज से पूरे प्रदेश में ‘ऑपरेशन क्लीन’ नाम का अभियान चलाया जाएगा।

आपको बता दें, शनिवार से इस अभियान में दवा बनाने वाली कंपनियों, थोक (होलसेल) और फुटकर (रिटेल) दवा दुकानों की जांच की जाएगी। दवाओं के सैंपल लिए जाएंगे और जांच के लिए भेजे जाएंगे। अगर कोई दवा नकली, मिसब्रांडेड , घटिया या नशे वाली मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भारत-नेपाल सीमा समेत सीमावर्ती इलाकों में भी कड़ी निगरानी की जाएगी।

अभियान का उद्देश्य क्या है?

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 और नियम 1945 के तहत चलाया जाएगा। साथ ही इस अभियान का मकसद उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के अलावा  लोगों को अच्छी और सही दवाएं उपलब्ध करवाना है।  इसके तहत राज्य में नकली दवा बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किन लोगों की टीम बनाई गई है?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक खास टीम तैयार की है जिसे क्विक रिस्पॉन्स टीम रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी कहा गया है। जिसमें 8 सदस्य शामिल हैं ।

बता दें,  अभियान के तहत जांच को आसान बनाने के लिए जिलों को औषधि निरीक्षण कार्य के लिए दो श्रेणी में बांटा गया है । जिसमें पहली श्रेणी  में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी शामिल हैं। वहीं दूसरी  श्रेणी में अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत शामिल हैं । हर हफ्ते इन जिलों से सैंपल लेकर जांच की जाएगी।

इसके साथ ही, नकली दवा की जानकारी देने के लिए  टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 18001804246 भी जारी किया है । अगर आपको किसी दवा पर शक है या आपको नकली दवा के बारे में जानकारी है, तो आप सरकार की हेल्पलाइन पर फोन कर सकते हैं।

Srishti
Srishti