Oppenheimer को मिले 7 ऑस्कर अवार्ड, किलियन मर्फी को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड

साल (Oppenheimer) 2024 में आयोजित हुए 96 ऑस्कर अवार्ड में की सेरेमनी में ओपनहाइमर फिल्म को बेस्ट फिल्म समेत कुल 7 अवार्ड से सम्मानित किया गया तो वही ओपनहाइमर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया । ओपनहाइमर को डायरेक्ट करने वाले क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया।

आपको बता दे की ओपनहाइमर फिल्म एक रोमांचक बायोडाटा बायोग्राफी ड्रामा है जो हमें अमेरिकी भौतिक विज्ञान से के रॉबर्ट ओपनहाइमर की जिंदगी के बारे में बताती है। यह फिल्म तीन कालखंड में बटी हुई है जिसमें पहले टाइम लाइन में एटॉमिक बम बनाने की जुनून पर बात की गई है। आपको बता दें कि है फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज की गई थी जिसमें मुख्य भूमिका किलियन मर्फी और एमा स्टोन ने निभाई थी। Oppenheimer

ओपनहाइमर में मुख्य किरदार भूमिका निभाने वाले किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया तो वही एमा स्टोन को ‘पूअर थिंग्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिला है। आपको बता दें कि पूअर थिंग्स बीते वर्ष 8 दिसंबर को रिलीज हुई थी। एमा स्टोन का यह दूसरा बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड है, इससे पहले एमा को 2017 में फिल्म ‘ला ला लैंड’ के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया था।

ओपनहाइमर को 7 श्रेणियां में ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित I Oppenheimer

ओपनहाइमर मूवी में सपोर्टिंग एक्टर की तरह काम करने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया । आपको बता दें कि ओपनहाइमर को 7 श्रेणियां में ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। Oppenheimer

यह भी पढ़े |

यूपी के सीएम ने उत्तराखंड के सीएम के अनुरोध को किया मंजूर, अयोध्या में 33.24 की लागत से बनेगा उत्तराखंड आवास