Over Loading In Haldwani : उत्तराखंड में जारी ओवर लोडिंग, जीप में 7 के बजाए 17 यात्री सवार, विभाग ने पकड़ा

दूसरे क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी सड़कों (Over Loading In Haldwani) पर ओवरलोड वाहन चलाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने ओखलढूंगा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक जीप को रोका, जिसमें 17 यात्री थे, जबकि वाहन की क्षमता सात सवारी की थी। जीप की फिटनेस और टैक्स भी नहीं थे। परिवहन विभाग के टीटीओ ने हैड़ाखान पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है।

जीप में 7 के बजाए 17 यात्री सवार | Over Loading In Haldwani

ओखलढूंगा क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने सप्ताह में दो बार चेकिंग अभियान शुरू किया है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ओखलढूंगा क्षेत्र में कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान जीप (यूके04टीए 5368) को रोका गया, जिसमें 17 सवारियां थीं। जब चालक से वाहन के प्रपत्र मांगे गए तो उसने इनकार कर दिया। ऐप में प्रपत्रों की जांच करने पर पाया गया कि वाहन का टैक्स और फिटनेस नहीं था। वाहन को सीज किया जा रहा था कि चालक ने वाहन के तार खींच दिए, जिससे वाहन बंद हो गया। टीटीओ जगदीश आर्या ने चालक के खिलाफ हैड़ाखान पुलिस को सरकारी काम में बाधा डालने की तहरीर सौंपी है।

विभाग ने चार वाहनों को किया सीज़ | Over Loading In Haldwani

तीन दिनों में परिवहन विभाग ने ओखलकांडा और बेतालघाट मार्ग पर 28 से 30 जून तक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान टीम ने चार वाहनों को सीज़ किया। साथ ही, 159 वाहनों पर चालान किए गए।

काठगोदाम पुलिस को कुमाऊं द्वार टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण समिति ने तहरीर सौंपी है। इस तहरीर में उन्होंने कुछ लोगों पर यूनियन का नाम खराब करने का आरोप लगाया है। यूनियन के अध्यक्ष कृष्णानंद पांडे ने बताया कि कुछ लोग उनकी यूनियन का नाम लेकर परिवहन विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, जो कि गुड्स कैरियर को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। Over Loading In Haldwani

ये भी पढ़े:  Kanwariye Beats 1 Riksha Driver : यात्रा के नाम पर गुंडागर्दी, ई–रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, पुलिस बनी मूक दर्शक

यह भी पढ़े |

हल्द्वानी से गायब बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद, 4 युवकों को किया गिरफ्तार

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.