Panchayat Election Counting Update: उत्तराखंड में दो चरणों में हुए श्रीस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज की जा रही है। 34,151 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। मतगणना के लिए 15,024 कार्मिक तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 8,926 जवानों को दिया गया है।
आपको बता दें कि पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। विजयनगर ग्राम सभा से श्रीनाथ विश्वास ने जीता हासिल की है तो वही बुक्सोरा ग्राम सभा से गगनदीप सिंह जीते हैं। विकास नगर ब्लॉक से शाहपुर कल्याणपुर के प्रधान पर बनिता तोमर 250 वोट से जीत गई है तो वही विकास नगर ब्लॉक से पपड़ियान से प्रधान पद पर आशीष बिष्ट 122 वोट से जीते हैं।

