Pithoragarh Heli Service: अब आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन होंगे और भी आसान, अप्रैल से कर सकेंगे हवाई यात्रा

पर्यटन विभाग (Pithoragarh Heli Service) की जानकारी के अनुसार व्यास घाटी में हेली सेवा के माध्यम से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्राएं अप्रैल के महीने से शुरू होने जा रही हैं। हेली सेवा यात्रा पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय से शुरू होगी। इस साल हेली सेवा अप्रैल– मई तक चलेगी। इसी के साथ इस साल के अक्टूबर महीने से अगले साल मार्च 2025 तक यात्रा का ट्रायल चलेगा।

जानिए क्या रहेगा हेली सेवा का रूट (Pithoragarh Heli Service)

हेली सेवा की शुरुआत पिथौरागढ़ से होगी जहां से यात्रियों को आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा कराई जाएगी। आपकी जानकारी के लिए– पहले दिन पिथौरागढ़ हेलीपैड से गुंजी और गुंजी के होमस्टे में यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन हेली सेवा गुंजी से नाबिडांग और जौलिंकौंग के साथ ही कालापानी और पार्वती सरोवर एटीवी के माध्यम से यात्राएं करने के बाद वापस गुंजी के होमस्टे में प्रवास कराया जाएगा। यात्रा चौथे दिन गुंजी से पिथौरागढ़ हेली के जरिए पूरी होगी।

यात्रा से किसका होगा फायदा (Pithoragarh Heli Service)

पर्यटन विभाग की जानकारी के अनुसार एक ओर स्थानीय होमस्टे संचालकों, परिवहन संचालकों, दुकानदारों को शीतकाल में व्यवसाय का लाभ होगा। इसी के साथ जनजातीय संस्कृति, खानपान और वेशभूषा लोक– कलाओं की जानकारी पर्यटकों को मिलेगी।

यह भी पढ़ें

देहरादून– लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पर लगे ब्रेक, जल्द ही होगा नियमित संचालन

ये भी पढ़े:  2 Men Arrested With Illegal Weapons On Nepal Border: 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया सत्तासीन पार्टी के बड़े नेता का भाई, भारत–नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के…….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.