Pithoragarh News : रोड नहीं तो वोट नहीं, पिथौरागढ़ की जनता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

आगामी लोकसभा चुनाव (Pithoragarh News) को लेकर उत्तराखंड में जहां एक तरफ लगातार स्टार प्रचारकों की रैली और प्रचार प्रसार गरमाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पिथौरागढ़ जिले के देवलथल तहसील के धुरौली गांव की ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को देखते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का मन बना लिया है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी | Pithoragarh News

पिथौरागढ़ के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने सड़क को नहीं बनाए जाने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ जिले के देवलथल तहसील के धरौली गांव की ग्रामीणों ने चमू बैंड- कांडा सड़क की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने सड़क को जल्द ठीक करने की मांग की ग्रामीणों ने कहा की मांग पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। Pithoragarh News

ग्रामीणों का कहना है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क से सफर करने के लिए मजबूर है निवासीयो का कहना है कि लोक निर्माण विभाग पता नहीं कैसी सड़क का निर्माण करता है जो हर साल बरसात में सड़क टूट जाती है।

शिकायत करने पर भी नही ली जा रही सुध | Pithoragarh News

ग्रामीणों के द्वारा लोनी विधि डीडीहाट के अधिकारियों को सड़क बदहाली को लेकर कई बार शिकायत दी गई लेकिन इसके बाद भी सड़क को ठीक नहीं कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि सड़क ठीक ना हो पाने के कारण गांव में एंबुलेंस भी नहीं आ पा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने किताब जारी की है कि अगर एक हफ्ते के अंदर विभाग के द्वारा सड़क में सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़े |

अब दिल्ली दूर नहीं, 1 घंटे में पिथौरागढ़ से पहुंच सकेंगे दिल्ली, सीएम धामी ने हवाई सेवा का किया शुभारंभ

Leave a Comment