Pledge To Vote : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिलाई मतदान की शपत, राज्य में रहा है 50 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड, क्या इस साल सुधार पाएगा यह आंकड़ा

उत्तराखंड (Pledge To Vote) में लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं के द्वारा पुरुष मतदाताओं के मुकाबले अपने अधिकारों का प्रयोग काम किया गया है प्रदेश गठन के बाद चार बार हुए लोकसभा चुनाव में कभी भी महिला मतदाताओं का वोट अपनी आबादी के मुकाबला 50% से ज्यादा नहीं रहा है साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों का मतदान 39.8 दर्ज किया गया था तो वही साल 2011 की जनगणना के अंतर्गत उत्तराखंड की जनसंख्या एक करोड़ 862 92 थी जिसमें 51 लाख 377 3 पुरुष और 49 लाख 48 हजार 529 महिलाए थी।

महिलाएं मतदाताओं का वोट प्रतिशत केवल 49.18 प्रतिशत रहा | Pledge To Vote

चुनाव में मतदान की जबरी आती है तो महिलाओं और पुरुषों के बीच काफी अंतर नजर आता है। साल 2004 की लोकसभा चुनाव में 43.97, साल 2009 में 45.90, साल 2014 में 48.07 प्रतिशत महिलाएं मतदान वोट डालने गई थी। साल 2014 में महिलाएं मतदाताओं का वोट प्रतिशत केवल 49.18 प्रतिशत रहा था। Pledge To Vote

आंकड़ों से साफ पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में राज्य कभी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में 100% मतदान का लेकर चलने से सरकारी अभियानों की सफलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। 8 मार्च महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चुनाव में महिलाओं के मतदान की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड में जागरूक अभियान चलाए गए। इसमें महिला मंगल दलों को मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई महिला वोटरों के रजिस्ट्रेशन के भी विशेष प्रयास किए गए। Pledge To Vote

ये भी पढ़े:  Kedarnath Helly Service : महंगा हुआ हेली सेवा का टिकट, जाने कितना देना होगा किराया, एक आईडी से होंगे 6 रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़े |

पियूष ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, पीएम मोदी ने किया सम्मानित

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.