प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Rishikesh) आज, 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आएंगे। पीएम मोदी के चुनावी जनसभा स्थल की सुरक्षा एसपीजी के जवान करेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद गढ़वाल मंडल में पीएम मोदी का यह पहला दौरा है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में आठ पुलिस अधीक्षक 13 अपर पुलिस अधीक्षक 16 क्षेत्राधिकार 16 निरीक्षक 83 उप निरीक्षक को समेत करीब 1000 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। ऋषिकेश के आईडीपी मैदान में रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया है। आपको बता दें कि पुलिस के जवान सभी लोगों की अच्छे से चेकिंग करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों को जाने दे रहे हैं। PM Modi In Rishikesh
पीएम मोदी 1 घंटे करेंगे जनसभा को संबोधित | PM Modi In Rishikesh
पीएम मोदी बीते 2 अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने आए थे एक महीने में पीएम मोदी का यह देवभूमि का दूसरा दौर है। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। आईडीपीएल मैदान में बनाए गए पंडाल में करीब 50000 लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन भाजपा की ओर से रैली में एक लाख लोगों को पहुंचाने का दावा है। कार्यक्रम स्थल में 35 डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं आपको बता दें कि आयोजित चुनावी रैली में पीएम मोदी करीब 1 घंटे तक जनता को संबोधित करेंगे। PM Modi In Rishikesh
बीते 2 अप्रैल को पीएम मोदी कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे तो वही आज पीएम मोदी गढ़वाल मंडल में अपना पहला दौरा करने जा रहे हैं। जिसको लेकर पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है I
यह भी पढ़े |
तय हुई गंगोत्री धाम कपाट खोलने की तारीख, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण होगा अनिवार्य