PM Modi Rally In Rudrapur : 12 बजे रुद्रपुर की जनता से पीएम मोदी करेंगे संवाद, महारैली की पूरी हुई तैयारियां, जेपी नड्डा 4 को पहुंचेंगे देवभूमि

उत्तराखंड (PM Modi Rally In Rudrapur) के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में आज पीएम मोदी रैली करेंगे। भाजपा के द्वारा पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है पीएम मोदी की रैली को लेकर मोदी मैदान में लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं जिस पर भाजपा का कहना है कि पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली ऐतिहासिक होने वाली है इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज दोपहर करीब 12:00 बजे पीएम मोदी उत्तराखंड वासियों से संवाद करेंगे।

मोदी मैदान में पहुंचने लगे लोग | PM Modi Rally In Rudrapur

उत्तराखंड की जनता में पीएम मोदी की रैली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की रैली को लेकर लोग मोदी मैदान में पहुंचने लगे हैं जिसके चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है तो वही लोग जगह-जगह पर ढोल नगाड़े भी बज रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से जुड़े सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी सदन चेकिंग करते हुए आमजन को मोदी मैदान में प्रवेश दिया तो वही डॉग्स स्क्वायड ने भी विधानसभा के मंच और मैदान की तलाशी ली।

4 अप्रैल को उत्तराखंड आयेंगे जेपी नड्डा | PM Modi Rally In Rudrapur

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब चार और पांच को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे इसके तहत वह पिथौरागढ़ और विकास नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे आपको बता दें कि पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 तारीख को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले थे लेकिन उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के कारण वह चार अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे। PM Modi Rally In Rudrapur

ये भी पढ़े:  क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वाटरलू क्षेत्र के अस्पतालों में श्वसन संबंधी बीमारियों की उच्च घटनाओं पर चर्चा की गई

यह भी पढ़े |

नया वित्तीय वर्ष लगते ही हुआ नियमों में बदलाव, जाने आम आदमी पर होगा कितना असर……

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.