PM Modi Rudrapur Rally : विपक्ष पर हमला, तीसरे कार्यकाल में बिजली का बिल 0 करने का पीएम ने किया वादा, जाने रैली की मुख्य बातें

आज पीएम मोदी (PM Modi Rudrapur Rally) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में विजय शंखनाद रैली में शामिल हुए जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है 10 साल में जितना विकास हुआ आज तक नहीं हुआ है 12 लाख घरों को पानी कनेक्शन बीजेपी सरकार के द्वारा दिया गया है तो वहीं 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ दिया गया है।

1. उत्तराखंड को विकसित बनाना है | PM Modi Rudrapur Rally

रुद्रपुर में हुई जन रैली के संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने मानूंगा देवी पहुंचे के साथ शुरू किया इसके बाद पीएम मोदी ने मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर भीड़ के लिए पंडाल छोटा होने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रह गई है जिसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि धूप में तपने कि आपकी तपस्या को मैं बेकार नहीं होने दूंगा साथी पीएम मोदी ने कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है जिसको लेकर केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

2. अगले कार्यकाल में मुफ्त मिलेगी बिजली | PM Modi Rudrapur Rally

उत्तराखंड वासियों को मुफ्त बिजली देने की बात कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको 24 घंटे बिजली मिले बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो जिसके लिए बीजेपी सरकार के द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की गई है। इसके बाद पीएम मोदी ने तीसरी बार पीएम चुने जाने के बाद भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की गारंटी दी।

ये भी पढ़े:  Chardham Registration Update: रविवार को 1 लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, इस बार बन सकता है नया रिकॉर्ड

3. विपक्ष पर किया हमला | PM Modi Rudrapur Rally

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत के टुकड़े किए हैं उत्तराखंड वीर संतान को जन्म देती है, कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास समुद्र में द्वीप भारत का हिस्सा श्रीलंका को दे दिया। अब यदि कोई मछुआरा वहां जाता है तो वह जेल में भेज दिया जाता है। बीजेपी सरकार के द्वारा सैनिकों के परिवार को वन रैंक वन पेंशन भी जा रही है जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि नियत सही हो तो नतीजे भी सही होते हैं।

4. आगामी 5 साल देश के लिए होंगे अहम | PM Modi Rudrapur Rally

तीसरी बार पीएम चुने जाने पर भ्रष्टाचार पर से प्रहार किए जाने की बात कही पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के चुनाव में 2 खेमे है। एक तरफ ईमानदार है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी है। यदि आप मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार होगा आगे आने वाले 5 सालों में देश हित के लिए बड़े फैसले लिए जाएंगे। PM Modi Rudrapur Rally

यह भी पढ़े |

नया वित्तीय वर्ष लगते ही हुआ नियमों में बदलाव, जाने आम आदमी पर होगा कितना असर……

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.