Pramukh Van Sanrakshak : वन विभाग को मिले नए प्रभारी वन संरक्षक, प्रमुख वन संरक्षक हुए सेवानिवृत्त, जाने किसने संभाली प्रभारी वन संरक्षक की कमान

उत्तराखंड (Pramukh Van Sanrakshak ) के वन संरक्षण प्रमुख अनूप मलिक रिटायर हो गए हैं। बेटे 25 अप्रैल को वन संरक्षण प्रमुख के पद को लेकर मुख्य सचिव के अध्यक्षता में डीसी आयोजित की गई थी मुखिया की दौड़ में कई अधिकारी शामिल थे लेकिन वरिष्ठता के आधार पर धनंजय मोहन के नाम पर मुहर लगाई गई है जिसको लेकर शासन के द्वारा आदेश की जारी कर दिए गए हैं।

प्रमुख वन संरक्षक हुए सेवानिवृत्त | Pramukh Van Sanrakshak

मंगलवार 30 अप्रैल को उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक रिटायर हो गए हैं। इसके बाद वरिष्ठता के आधार पर आईएफएस धनंजय मोहन को प्रभारी वन संरक्षक का पद सोपा गया है। आपको बता दें कि धनंजय मोहन भारतीय वन सेवा उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के अधिकारी रहे हैं।

जाने किसने संभाली प्रभारी वन संरक्षक की कमान | Pramukh Van Sanrakshak

साल 2020 के जनवरी महीने में धनंजय मोहन ने देहरादून में भारतीय वन्य जीव संस्थान के निदेशक के रूप में पदभार संभाला था डीसी के बाद इस पद के लिए भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रभारी वन संरक्षक की कमान सौंपे जाने के बाद वन अग्नि के इस सीजन में नए मुखिया के रूप में धनंजय मोहन को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े |

40 साल सेवा में बिना प्रमोशन रिटायर हो रहे शिक्षक, वरिष्टता का मामला पहुंचा कोर्ट