Protest Against Tree Cutting In Haldwani : हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में प्रदर्शन, पेड़ कटान का कर रहे विरोध

देहरादून के खालांगा में पेड़ कटान (Protest Against Tree Cutting) को लेकर हुए विरोध के बाद अब हल्द्वानी में नरीमन चौराहे से लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक पेड़ कटान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें कि हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण करने के लिए कई बड़े पेड़ों के कटान किए जा रहे हैं। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने पेड़ कटान के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में प्रदर्शन | Protest Against Tree Cutting

हल्द्वानी में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापनों का सोप कांग्रेस नेता ललित जोशी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों का कथन जायस नहीं है। प्रशासन को लेकर दूसरा विकल्प ढूंढे सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया किरण में जो भी पेड़ आ रहे हैं, उनको लेकर जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील है। सड़क चौड़ीकरण के आसपास जितने भी पेड़ आ रहे हैं उनको काटा नहीं जाएगा, बल्कि दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

पेड़ कटान का कर रहे विरोध | Protest Against Tree Cutting

इसके संबंध में विशेषज्ञ द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण और जांच की जा रही है ताकि पर्यावरण का भी ध्यान रखा जा सके।आपको बता दें कि बीते दिनों लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए धामी सरकार बैक फुट पर आ गई थी जिसके बाद सीएम धामी ने दिलाराम चौक से सीएम आवास तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर कार्यरत अधिकारियों को पेड़ काटकर सड़क चौड़ीकरण करने को मना किया था। Protest Against Tree Cutting

ये भी पढ़े:  CM Dhami Inaugurates New Championship : श्री देवसुमन को श्रद्धांजलि अर्पित कर देहरादून पहुंचे सीएम धामी, जूनियर और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को….

यह भी पढ़े |

देहरादून में तेज हवाओं से चलती कार पर गिरा 1 पेड़, यातायात हुआ बाधित, चालक सुरक्षित

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.