Protest In Haldwani SDM Court: एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन, विधायकों की बढ़ती तनख्वाह से है नाराज़

Protest In Haldwani SDM Court: उत्तराखंड आंदोलनकारी ने राज्य के व्यापी आंदोलन के आवाहन पर हल्द्वानी में आज एसडीएम कोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। आपको बता दें कि आंदोलनकारी ने विधायकों की तनख्वाह बढ़ने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया है।

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन | Protest In Haldwani SDM Court

हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट के बाहर आंदोलन कर आंदोलन कर रहे राज्य आंदोलन कार्यों ने कहा कि विधायकों के वेतन बढ़ाई जाने और उत्तराखंड की मूलभूत समस्याओं को जिस तरह होने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने के बजाय विधायक अपनी तनख्वाह बढ़ाने में लगे हुए हैं। जबकि राज्य आंदोलनकारी को केवल साढे चार हजार रुपए प्रति महीना पेंशन ही दी जाती है।

राज्य आंदोलनकारियों ने लगाए आरोप | Protest In Haldwani SDM Court

विधायकों पर इल्जाम लगाते हुए राज्य आंदोलनकारी ने कहा कि जनता की सुविधाओं को बढ़ाने के बजाय विधायक अपनी तनख्वाह बढ़ा रहे हैं और सरकार विदेशों में उपचार करने का प्रस्ताव पास कर रही है। जबकि उत्तराखंड के अस्पतालों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है और राज्य के आंदोलनकारी आज भी दरबदर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

यह भी पढ़े |

विपक्ष द्वारा अदानी ग्रुप पर कसा जा रहा शिकंजा, सीबीआई और ईडी जांच की हो रही मांग…….

कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या मामले में 17 अगस्त को देशभर में होगा विरोध प्रदर्शन, कई सेवाएं रहेंगी बाधित…..

ये भी पढ़े:  Kanwariye Beats 1 Riksha Driver : यात्रा के नाम पर गुंडागर्दी, ई–रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, पुलिस बनी मूक दर्शक
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.