Rahul Gandhi May Visit Uttarakhand : सितंबर में उत्तराखंड आ सकते है कांग्रेस हाईकमान के 2 बड़े नेता, बड़ी रैली की तैयारी

Rahul Gandhi May Visit Uttarakhand: उत्तराखंड में होने जा रहे आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सिर्फ नेता राहुल गांधी सितंबर में उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के दौरे को लेकर उत्तराखंड की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

सितंबर में उत्तराखंड आ सकते है कांग्रेस हाईकमान के 2 बड़े नेता | Rahul Gandhi May Visit Uttarakhand

उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी सितंबर महीने में उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं। अपने दौरे के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र लिखकर करन माहरा को पत्र लिखा है। पत्र में राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष करण महारा को मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मिली जीत को लेकर बधाई दी है।

बड़ी रैली की तैयारी | Rahul Gandhi May Visit Uttarakhand

राहुल गांधी के द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार 15 से 20 सितंबर के बीच वह उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून में दोनों नेताओं की बड़ी रैली करने की तैयारी कर रही है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी देश भर में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत सितंबर महीने में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आएंगे। Rahul Gandhi May Visit Uttarakhand

ये भी पढ़े:  Panther Accident in Champawat: टनकपुर- चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा 1 तेंदुए की मौत, यातायात बना वन्यजीवों के जीवन के लिए खतरा

यह भी पढ़े |

प्रेस वार्ता के लिए PCC ने अनुमति लेना हुआ अनिवार्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किए आदेश

बीते 3 साल से लगातार हार का चलेगा पता, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बैठक का आज आखिरी दिन

Congress sweeps both assembly seats in Uttarakhand, TMC wins Raiganj by large margin; BJP trails in Badrinath and narrows gap in Haridwar

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.