Rail service Cancelled Due To Rain : राज्य में भारी बारिश के चलते 18 ट्रेनें रद्द, यहां देखे पूरी लिस्ट

भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित हो रहा हैI यातायात (Rail service Cancelled) के साथ ही रेलवे सुविधा भी प्रभावित हो रही है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड रेलवे प्रशासन में लाल कुआं को आने वाली और चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही इज्जतनगर मंडल के खटीमा–बनबसा, शाही–पीलीभीत, शाहगढ–माला और भोपतपुर–पीलीभीत रेल खण्डों पर भी रेलवे प्रशासन के द्वारा कई रेल गाड़ियों को रद्द किया गया है।

यहां देखे लिस्ट | Rail service Cancelled

  • लालकुआं से 10, 12, 14 और 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05328 लालकुआं-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त किया गया है।
  • मुरादाबाद से 12, 14 और 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • बरेली सिटी से 11, 13 और 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • लालकुंआ से 11, 13 और 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। Rail service Cancelled
  • 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 11 और 18 जुलाई, 2024 को निरस्त रहेगी। Rail service Cancelled
ये भी पढ़े:  Google डूडल ने ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के संयुक्त राष्ट्रीय दिवस 20 का जश्न मनाया

यह भी पढ़े |

23 जुलाई से 4 अगस्त तक जनता एक्सप्रेस रद्द, जाने कौन–कौन सी ट्रेन हुई रद्द

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.