Railway On Holi : होली के आते ही ट्रेनों में बड़ी मारामारी, रेलवे ने बढ़ाए 1–1 कोच, परिवहन ने भी बढ़ाए बस के फेरे

आगामी (Railway On Holi) 24 और 25 मार्च को पूरे देश में होली का त्यौहार मनाया जाने मनाया जाएगा जिसको लेकर देहरादून से चलने वाली ट्रेनों में मारामारी की स्थिति बनी हुई है बात करनी जनरल कोच की तो हालात और भी बुरी है जबकि आरक्षित श्रेणियां में भी लोगों को सीट नहीं मिल पा रही है ऐसे में लोगों को त्योहार पर अपने घर जाने के लिए किसी और संसाधन का उपयोग करना पड़ रहा है।

लंबे रूट के रास्ते के लिए सबसे सरल यात्रा होती है ट्रेन की लेकिन होली के त्यौहार के चलते दूरस्थ शहरों में काम करने वाले लोग त्योहार पर अपने घर जा रहे हैं लेकिन ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है। बात करें देहरादून से चलने वाली उपासना एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, वंदे भारत शताब्दी सहित किसी भी ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है वेटिंग भी 100 से ऊपर तक जा रही है जबकि 27 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक आने वाली ट्रेनों में भी यात्रा के लिए जगह नहीं बची है।

1–1 कोच की हुई बढ़ोतरी | Railway On Holi

ट्रेन के जनरल डब्बों में सीट नहीं मिल पाने के कारण जनता ट्रेन की फर्श पर सफर करने के लिए मजबूर है। जबकि रेलवे विभाग के द्वारा आरक्षित श्रेणी की कई ट्रेनों में एक-एक कोच की बढ़ोतरी की गई है, इसके बावजूद यात्रा में लोगों को सीट नहीं मिल पा रही है।

परवाहन निगम के द्वारा बढ़ाए गए बस के फेरे | Railway On Holi

उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा होली के त्यौहार को देखते हुए बेसन के फेरों को बढ़ाने की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े परिवहन निगम के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डिपो में 15 से 20% तक बसों के फेरों में बढ़ोतरी की जाएगी। परिवहन निगम के मंडलीय महाप्रबंधक संजय गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि त्योहार पर डिपो में 15 से 20% बेसन के फेरे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। Railway On Holi

ये भी पढ़े:  Truck Accident In Pauri : ट्रक बेकाबू हो खाई में गिरा, ड्राइवर समेत 3 लोग घायल, हालत स्थिर

आमतौर पर बस के डिपो पहुंचने के 8 घंटे बाद से दोबारा रूट पर भेजा जाता है लेकिन जरूरत के हिसाब से होली त्यौहार पर बस के डिपो पर पहुंचने के 1 घंटे बाद ही दोबारा संचालन किया जा सकता है आपको बता दें कि परिवहन निगम के द्वारा दिल्ली रोड पर बसों के फिर बढ़ाने को लेकर अधिक फोकस है यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए विभाग के द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। Railway On Holi

यह भी पढ़े |

Holi Update 2024: आधुनिक ट्रेंड के साथ मनाई जाएगी इस साल होली, उत्तराखंड में मनाई जाएगी 2 दिन होली

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.