Rain Alert By IMD: मौसम विभाग द्वारा आज 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी, बारिश बनी मुसीबत……

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश (Rain Alert By IMD) होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना (Rain Alert By IMD)

आज मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आपको बता दें आज सुबह से ही देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है। वैज्ञानिकों द्वारा इन सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

बदरीनाथ हाईवे पर मलबा और दलदल (Rain Alert By IMD)

वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन जोन में मलबा और दलदल होने से हाईवे बाधित किया गया है। कल रात लगभग 10:00 बजे के बाद से बद्रीनाथ हाईवे बंद है। आपको बता दे प्रशासन द्वारा वाहनों को कर्णप्रयाग – पोखरी से रुद्रप्रयाग की तरफ और हल्के वाहनों को कर्णप्रयाग– सरमोला– गौचर से डायवर्ट किया जा रहा है।

फिलहाल बीआरओ द्वारा नंदप्रयाग और चटवापीपल के निकट सड़क मार्ग खुलवाने का काम जारी है। प्रशासन द्वारा लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। (Rain Alert By IMD)

यह भी पढ़ें

आयोग द्वारा समूह–ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी, देखें कैलेंडर…..

ये भी पढ़े:  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 600 फिल्मों में अभिनय करने वाली कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती को अंतिम सम्मान दिया
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.