Rain Alert In Dehradun By IMD: उत्तराखंड अपने मौसम के लिए जाना जाता है। राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड से लोग परेशान है। एक और जहां दिन में तेज धूप खिल रही है तो वही शाम को कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही है। इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के द्वारा देहरादून समेत 11 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
तो वहीं देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी टिहरी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि आज देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

