Rain yellow Alert : देहरादून समेत तीन इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, IMD ने भूस्खलन की भी जताई आशंका

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग (Rain yellow Alert) के द्वारा देहरादून समेत तीन जिलों के लिए भारी बारिश का आधार जारी किया गया है इसके साथ ही कई सम्मेलन से इलाकों में सावधानी बरतने की हिदायत भी की गई है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बुधवार को राजधानी देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले में कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की जानकारी दी है। जिसे लेकर येलो अलर्ट की जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के अन्य ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। Rain yellow Alert

IMD ने भूस्खलन की भी जताई आशंका | Rain yellow Alert

राज्य के तीन जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग के द्वारा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा लोगों से पहाड़ी क्षेत्र की ओर न जाने की अभी की गई है। इसके अलावा नदी नालों में जल भराव की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की हिदायत की गई है। Rain yellow Alert

यह भी पढ़ें |

देहरादून में अब आ रही तापमान में गिरावट, राज्य के 5 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना

ये भी पढ़े:  Heavy Collision Update: सहसपुर में हुआ बड़ा हादसा, डंपर और पिकअप वाहन में जोरदार भिडंत, 1 व्यक्ति की मौत…….
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.