देश छोड़ भागने का प्लान हुआ फेल, पुलिस ने किया दुष्कर्म के आरोपी को…..

Rape Accused Try To Fly Nepal: दुष्कर्म का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भागने का प्रयास किया, लेकिन उसकी योजना कामयाब नहीं हो पाई। वह अल्मोड़ा से किराए की टैक्सी लेकर किच्छा पहुंचा, जहां टैक्सी चालक ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। इस जानकारी के बाद, मुकेश बोरा टैक्सी छोड़कर फरार हो गया।

गिरफ्तारी से बचने की योजना

मुकेश बोरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भागने का प्लान बनाया। उसने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। बोरा अल्मोड़ा से टैक्सी के जरिए किच्छा पहुंचा। जब टैक्सी चालक को उसकी पहचान हुई, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस की सक्रियता पर सवाल

यह सवाल उठ रहा है कि 24 घंटे से अधिक समय तक बोरा पर नजर रखने वाली पुलिस को कैसे पता नहीं चला कि वह देश छोड़ने की योजना बना रहा था। बोरा को मंगलवार को अल्मोड़ा थाने में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने उसके करीबियों से पूछताछ की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और उसकी खोज जारी है।

यह भी पढ़े |

मां नंदा– सुनंदा महोत्सव की चारों तरफ धूम, उमड़ रहे हजारों भक्त, 8 सितम्बर से……

ये भी पढ़े:  विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, क्या आज पारित हो जायेगा UCC विधेयक | Vidhansabha Session 3rd Day
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.