Red And Orange Alert In Uttarakhand : देहरादून में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 3 जिलों में जारी रेड अलर्ट, मानसून दिखा रहा रौद्र रूप

Red And Orange Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में मानसून रौद्र रूप दिखा रहा है। कहीं पहाड़ दरक रहे हैं, कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं नदियां उफान पर है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त–व्यस्त हो रहा है। तो वही मौसम विभाग की माने तो मानसून अभी ऐसा ही रौद्र रूप आगे भी दिखाता रहेगा।

3 जिलों में जारी रेड अलर्ट | Red And Orange Alert In Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 अगस्त यानी गुरुवार को कुमाऊँ मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

मानसून दिखा रहा रौद्र रूप | Red And Orange Alert In Uttarakhand

बुधवार तेज बारिश की चलते सोनप्रयाग से लिनचोली तक काफी नुकसान हुआ है। साथ ही सड़क और पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में अतिवृष्टि से हुई आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह बचाव और राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। आपको बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी उफान पर है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग बाजार को खाली करवाया गया है। Red And Orange Alert In Uttarakhand

बादल फटने के कारण तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है, जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा 200 लोगों को जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और पुलिस चौकी में आसरा दिया गया है। साथ ही गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच चट्टान रास्ते पर गिरने की भी घटना सामने आई है तो वही टिहरी के घनसाली में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ में एक छोटा होटल ढहने के कारण एक दंपति की भी मौत हो गई है। जबकि गैरसैंण के रोहिंडा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक महिला की मौत हो गई, तो वही चमोली के बल चोरी में मकान रहने से दो लोग भी लापता है। Red And Orange Alert In Uttarakhand

यह भी पढ़े |

7 जिलों के लिए जारी तेज बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Leave a Comment