उत्तराखंड (Registration Fraud) में चार धाम यात्रा का आगाज होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन को लेकर फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आने लगे हैं। आपको बता दें कि लोगों में चार धाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही चारों धामों में लगातार दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उड़ रही है, जिसका फायदा फर्जीवाड़े करने वाले लोग उठा रहे हैं।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजिस्ट्रेशन सेंटर हिना में चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बारकोड चेक करने पर दो यात्रियों के बस की रजिस्ट्रेशन तारीख में फर्जीवाड़ा पाया गया। दोनों बसों में 88 तीर्थ यात्री सवार थे, श्रद्धालुओं के द्वारा बताया गया कि हरिद्वार से टिंकू और माटू नाम के दो टूर ऑपरेटर के द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें उनके टूर ऑपरेटर के द्वारा रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा कर उनके साथ छल किया गया है। Registration Fraud
आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील | Registration Fraud
यात्रा के द्वारा दी गई जानकारी के बाद दोनों टूर ऑपरेटर से खिलाफ कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है मामले को लेकर एसपी उत्तरकाशी अपर्ण यदुवंशी ने यात्रा से अपील कर कहा है कि कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन की तारीख से पहले यात्रा पर ना आए। Registration Fraud
यात्रा के दौरान बढ़ाते रजिस्ट्रेशन फर्जी वाले को लेकर एसपी उत्तरकाशी ने सभी श्रद्धालुओं से अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से करने की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में ना आए पंजीकरण केंद्र में लगातार चेकिंग की जा रही है यदि किसी का पंजीकरण पाया जाता है तो यात्रियों को यात्रा नहीं करने दी जाएगी पंजीकरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। Registration Fraud