Registration On Samarth Portal Start : राज्य में नई शिक्षा नीति होगी प्रभावी, शासन ने बनाया यह प्लान, समर्थ पोर्टल से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया, 1 जून से होगी काउंसलिंग

उत्तराखंड (Registration On Samarth Portal Start ) में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक यानी ग्रेजुएशन में प्रवेश पंजीकरण शुरू हो गए हैं। शिक्षा सचिव शैलेश बगौली में जानकारी देते हुए बताएं कि पंजीकरण 31 मई 2024 तक किए जाएंगे पंजीकृत छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया 1 जून से 20 जून तक की जाएगी।

समर्थ पोर्टल से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया | Registration On Samarth Portal Start

साथी उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बावली ने बताया कि राज्य के सभी स्नातक प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने और शैक्षिक सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से समर्थ पोर्टल को सशक्त बनाया गया है, ताकि छात्रों को समाधान प्रदान किया जा सके। Registration On Samarth Portal Start

ऑनलाइन पंजीकरण फीस भी करनी होगी जमा | Registration On Samarth Portal Start

समर्थ पोर्टल के बारे में राज्य समर्थ मॉडल अधिकारी शैलेश कुमार कुमार सिंह का कहना है कि प्रवेश के इच्छुक छात्र अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा ही पंजीकरण करें । जो ईमेल आईडी छात्र समर्थ पोर्टल में डालेंगे उसी ईमेल के माध्यम से छात्रों का शैक्षिक अकाउंट खुलेगा, इसके माध्यम से वह परीक्षा फॉर्म फीडबैक और डिजिटल अंक तालिका यानी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण फीस भी जमा करनी होगी, पंजीकरण फीस जमा करने के बाद ही महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र आवेदन कर सकेंगे। Registration On Samarth Portal Start

इच्छुक छात्र समर्थ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ukstudent.samarth.edu.in

यह भी पढ़े |

New Education Policy : नही सुधर रहा स्कूलों का हाल, नई शिक्षा नीति भी नही दिख रही प्रभावी, 158 स्कूल हुए बंद |