ऋषिकेश (Rishikesh Accident) के बैराज–चिला मोटर मार्ग पर विक्रम और बाइक के आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की बाइक में पीछे बैठा युवक हादसे के कारण चिला नहर में जा गिरा। जबकि बाइक सवार युवा गिरकर घायल हो गया है।l घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही नहर में गिरे युवक की तलाश जारी है।
ऋषिकेश में हुई विक्रम और भाई की हादसे की खबर मंगलवार शाम की बताई जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार बाइक सवारी युवक की पहचान ऋषभ कश्यप निवासी आगरा और श्रीश शर्मा बैराज चिला मोटर मार्ग से हरिद्वार जा रहे थे दोनों ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे। हरिद्वार जाते हुए बैराज पुल के पास बाइक और विक्रम की भिड़ंत हो गई। Rishikesh Accident
घायल ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती | Rishikesh Accident
लापता युवक के बारे में बताते हुए थाना लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया है की बाइक में पीछे बैठा ऋषभ चटक कर नहर में जा गिरा था जबकि बाइक चला रहा श्रीश शर्मा सड़क में गिरने से घायल हो गया था। नहर में गिरे युवक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जबकि हादसे मेक घायल व्यक्ति को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है आपको बता दें कि नहर में गिरे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। Rishikesh Accident